बमनाला(मुकेश जायसवाल/ UPDATE,जयहिन्द न्यूज़ ब्यूरो)।
मंगलवार को बेमौसम आये हवा आंधी ने जिले में जमकर तबाही मचाई। कई लोगों के घरों की की चद्दरे उड़ गई, तो कई किसानों की खड़ी फसले आंधी की चपेट में आने से बर्बाद हो गयी, जिससे अन्नदाता की उम्मीदें एक बार फिर टूट गयी तो वही कई गरीबो के आशियाने जमीदोंज हो गए। उसी आंधी तूफान के कारण बमनाला में खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर शासकीय अस्पताल के पास आंधी की चपेट में आने से एक हरा भरा पेड़ सड़क पर धराशायी हो गया। जिससे स्टेट हाइवे पर चलने वाले वाहनों को आवाजाही में काफी कठिनाई हो रही है, राजमार्ग होने से यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, जिसने वाहनों के आमने सामने होने पर बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है, साथ ही लंबा जाम लगने की स्थिति भी बन रही है।
24 घण्टे बीतने के बाद भी जिम्मेदार नही जागे है। रहवासियों ने मांग की है कि शीघ्र ही उक्त पेड़ को सड़क से हटाया जाए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।
इनका कहना है
हमें आपके माध्यम से सूचना मिली है, वो पेड़ खेत की मेड़ पर होने से किसान का अधिकार बनता है फिर भी हम अपने स्तर
से तुरन्त पेड़ को सड़क से हटाएंगे।
• मनोज पंवार
प्रबन्धक टॉल प्लाजा
(खण्डवा बड़ौदा राजमार्ग)
updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.