भोपाल. हाउसिंग बोर्ड के सभी बड़े अधिकारी,कुछ कुछ आयातित, कुछ चहेते कुल 10 अधिकारी साथ मे अध्यक्ष एवं आयुक्त सहित 12 लोग दिनाँक 20/2/18 को ग्वालियर में बहुत ही बड़ी गहन 3 घण्टे की बैठक कर मण्डल को पूरे देश मे सर्वोच्च स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे.
यह बात हम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर कर्मचारी नेताओं के वायरल हो रहे मेसेज से पता चल रही है.
हाउसिंग बोर्ड की फ़िज़ूलखर्ची को लेकर कर्मचारियों का ग़ुस्सा साफ़ देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ज़िम्मेदार इस मीटिंग के बाद साथ ही गुप्त एजेंडे के अनुसार अन्य जगह बल्कि प्रदेश से बाहर किसी बड़े अभियान पर चले जायेंगे इन सभी माननीयों के उक्त गुप्त एजेंडे से मण्डल को करोड़ो का लाभ हो न हो स्वयं के मनोरंजन की व्यवस्था तो हो ही जायेगी एवं मण्डल की साख जरूर बन जाएगी साथ ही मण्डल को पंजाब नेशनल बैंक की तरह अंदर ही अंदर चूना एवं घुन तो लग ही रहा है यह सब हाउसिंग बोर्ड के सबसे छोटे कर्मचारियों की डयूटी है कि वे इस फिजूलखर्ची की ओर अपनी पैनी निगाह जरूर डालें ताकि हाउसिंग बोर्ड ,राज्य परिवहन निगम ,तिलहन संघ बनने से बच सके इसलिये कर्मचारी संघ इस भारी भरकम अधिकारियो के उक्त अति व्यस्तम 3 घण्टे के कथित दौरे का पुरजोर विरोध करता है । यदि इस दौरे के बाद कर्मचारियों को उनका सातवां वेतनमान मिल जाये तो हम इनके दौरा का स्वागत करेगे। कर्मचारी संघ शीघ्र ही इनके अभी तक के दौरों, मीटिंग, उद्घाटन, लोकार्पण, समीक्षा बैठकों की जानकारी प्रेस को जारी करेगा और बताएगा कि इनसे हाउसिंग बोर्ड को कितना लाभ एवं हानि हुई।(UpdateMpCg.com)