अध्यक्ष एवं आयुक्त को अंधेरे में रखकर हाउसिंग बोर्ड में अब वृत समीक्षाओं के नाम पर अधिकारियों ने की पर्यटन की तैयारी
हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवंशी, महामंत्री प्रहलाद श्रीवास्तव, कोषाद्यक्ष रमाकांत पांडे,प्रवक्ता जावेद खान ने एक सँयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि संघ ने इसके पहले सभी उपायुक्तों डिप्टी कमिशनरो,कार्यपालन यंत्रियों,संम्पदा अधिकारियों को मीटिंग के नाम पर भोपाल बुलाया जाता था कर्मचारी संघ ने आपत्ति उठाई तो अब इन माननीय अधिकारियों ने स्वयं के घूमने की नई व्यवस्था बना।ली और अब भारी भरकम स्टाफ जिसमे माननीय अध्यक्ष, आयुक्त,दोनों अपर आयुक्त,मुख्य प्रकाशकीय अधिकारी,मुख्य लेखाधाधिकरी मुख्य वास्तुविद,भू-राजस्व अधिकारी,उपायुक्त विद्युत,मुख्य विधि सतर्कता अधिकारी, मुख्य आई.टी.अधिकारी, की टीम ग्वालियर जाकर समीक्षा करेगी।किस बात की? कुल मिलाकर मण्डल को ,ठिकाने लगाने की पूरी तैयारी। कर्मचारी संघ मॉन्ग कर्ता है कि यह मेहमान नबाजी,एवं पर्यटक स्थल नही है इसे भवन निर्माण एजेंसी रहने दीजिए तो बहुत अच्छा होगा , श्री रघुवंशी एवं श्रीवास्तव ने चेताबनी देते हुए कहा कि पिछले 4 वर्षों से मण्डल में लगभग 200 समीक्षा,प्रगति,बसूली,तकनीकी,गुणबत्ता सुधार मीटिंग हो चुकी है बड़े बड़े प्रोजेक्ट लगे परन्तु नतीजा शून्य रहा क्योकि इन मीटिंग के माध्यम से अधिकारी वाहर से आये उपायुक्तों, कार्यपालन यंत्रयोएवँ संम्पदा अधिकारियों पर दूसरे दबाव बनाकर सिर्फ बसूली ही मनसा रखते थे एवं प्रत्येक मीटिंग में लगभग एक सर्किल का रुपये 100000/- खर्च आता था नास्ते आदि में मुखयालय का लगभग 6 हजार इस प्रकार एक मीटिंग में एक सर्किल का 16000हजार तो 200 गुना 16000बराबर 32लाख खर्च करने के बाद कोई उपलब्धि नही एवं कोई ठोस प्रगति किसी कार्य मे नही हो पाती थी। अब जब कर्मचारी संघ ने विरोध किया तो यह 10-12बड़े लोगों की टीम विभिन्न सर्किलों में जाएगी इनके भत्ते,किराया एवं अन्य सुविधाओं पर लाखों खर्च होगा। साथ ही उस सर्किल में एक हफ्ते कोई कार्य पब्लिक का नही हो पायेगा? यह मण्डल के साथ अन्याय है। श्री रघुवंशी ने बताया कि जिस IT कंपनी को कार्य दिया है उसने पिछले 3 वर्ष में कोई काम किया होता तो सारी जानकारी कम्प्यूटर पर एक क्लिक में यही उपलब्ध होनी चाहिए? लेकिन दुर्भाग्य है कि माननिय अध्य्क्ष महोदय एवं आयुक्त महोदय को सही जानकारी नही दी जा रही है। कर्मचारी संघ अध्यक्ष जी एवं आयुक्त से मॉन्ग करता है कि इन अधिकारियों की इस बफजूल कि जा रही समीक्षाओं की तुरन्त बन्द करें एवं मण्डल हित में कोई ठोस कार्य करे। और जो अधिकारी समय पर एवं गुणबत्ता पूर्ण कार्य नही करे तो उसे तुरन्त सजा दीजिये उसकी वेतन वृद्धि रोक दीजिये लेकिन भगवान के हम लोगो के बच्चों के भविष्य इस हाउसिंग बोर्ड को मत लूटिए इसे इसके मूल स्वरूप में काम करने दीजिए। यह वही बोर्ड है जिसके इंजीनियरों,आर्किटेक्ट और अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने खून,पसीने से इसे गढ़ कर इतनी उचाईयो पर पंहुचाने में मेहनत की है तभी तो भोपाल में 40 वर्ष पूर्व वेतवा,ताप्ती,ओल्ड सुभाष नगर मल्टी स्टोरी,सहित समपूर्ण मध्यप्रदेश में हजारो बडी बडी बिल्डिंग खड़ी की है अभी उज्जैन में कुंभ के लिए 650 विस्तारो का हॉस्पिटल भी इन वर्तमान अदिकारियो एवं इन मुख्य वास्तुविद जी के पहले बन चुकी थी जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जी ने किया था एवं मण्डल के कार्य की सराहना की थी। इसलिये महोदयों से निवेदन है कि यह फिजुखर्ची, मीटिंग मीटिंग खेलना बन्द कीजिये एवं एक फोन पर सभी को सख्त हिदायत दीजिये उनको कार्य की समयसीमा दीजिये और मुख्यालय में बैठे बैठे सारी व्यवस्थाये कीजिये और होगी बस थोड़ा कड़क होना होगा अन्यथा की बसूली एवं दबाव बन्द करनी होगी तो सभी अधिकारी मजबूर होकर अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे सकेंगे। मण्डल हित मे जारी….कर्मचारी संघ का नारा ही है कि ” कर्मचारी हित प्रथम” और ” मण्डल हित सर्वप्रथम” इसलिए हमारा संघ सिर्फ मण्डल हित की बात करता है और करता रहेगा।(UpdateMpCg.com)