भोपाल में आज के मुख्य कार्यक्रम@ राकेश शर्मा
सुबह 9:30 बजे – नाना जी पार्क, शासकीय आवास पर पूर्व सांसद नानाजी नारायण प्रसाद जी गुप्ता की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा किया जाएगा। @ राकेश शर्मा
सुबह 10:00 बजे – प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सभागार में प्रवक्ताओं के लिए टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन, इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, पीसीसी चीफ अरुण यादव समेत कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहेंगे।
सुबह 10:30 बजे- होटल पलाश के सामने स्मार्ट सिटी के 500 करोड़ के प्रोजेक्ट का भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। इसके तहत 200 करोड़ की लागत से बनने वाले बहुमंजिला शासकीय आवासों समेत अन्य विकास कार्यों की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह सहित महापौर आलोक शर्मा सांसद आलोक संजर शामिल होंगे।@ राकेश शर्मा
सुबह 10:30 बजे- सर्वधर्म शादी हॉल बंजारी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मंडल कोलार की आवश्यक बैठक।
दोपहर 11:00 – बजे रोशनपुरा चौराहे पर वैश्य महासम्मेलन द्वारा रक्तदान का आयोजन। @ राकेश शर्मा
दोपहर 12:30 बजे – राज्य मंत्रालय में कैबिनेट बैठक का आयोजन।
दोपहर 2:00 बजे – सीएमएचओ ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन। @ राकेश शर्मा
दोपहर 1:00 बजे- प्रदेश आप कार्यालय, सुभाष नगर में प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल की बिजली के मामले को लेकर पत्रकार वार्ता।
दोपहर 12:15 बजे- रंभा टॉकीज में फिल्म पद्मावती का पहला शो शुरू होगा। @ राकेश शर्मा
रेल संस्थान प्लेटफार्म नंबर एक की ओर मध्य प्रदेश जांगड़ा महासभा के तत्वाधान में जांगड़ा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन।
कमिशनर स्वास्थ्य की अध्यक्षता में राज्य क्वालिटी इसोरांस कमेटी की बैठक, जिसमे कायाकल्प व nqas पर चर्चा एव अगले वर्ष की कार्ययोजना बनाई जाएगी। अस्पतालों की व्यवस्था उत्तम व मरीजो की हितेषी बनाई जाएगी व मरीजो की संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा@ राकेश शर्मा(UpdateMpCg.com)