कोरोना महामारी को गंभीरता से लें : राकेश शर्मा

भोपाल UPDATEMPCG/बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी को गंभीरता से लें. आज पूरा देश एक गंभीर संकट से गुजर रहा है. इस समय भी कुछ लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आप से अपील कर रहे हैं कि आप घर में रहिए. कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. धारा 144 लागू है, उसके बावजूद कुछ लोग बिना वजह सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं और लॉक डाउन और प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने में अपनी शान समझ रहे हैं. वह इस बात को नहीं समझ रहे हैं कि अपनी जान तो खतरे में डाल रहे हैं, साथ ही साथ अपने परिवार, इष्ट मित्रों, पड़ोसियों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं. यह लगातार देखने में आ रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों को अपने घरों में शरण देकर छुपा रहे हैं. वह सोच रहे हैं कि इससे उनके धर्म का पालन हो रहा है पर वे भूल रहे हैं कि जिनको शरण दे रहे हैं उनकी जान तो खतरे में है वह जहां जिस परिवार में रह रहे हैं उनकी जान भी खतरे में डाल रहे हैं. प्रशासन बार-बार आपसे निवेदन कर रहा है कि कोई भी कोरोना पीड़ित आपके घर में हैं तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें और उस व्यक्ति के साथ-साथ अपनी जान भी बचाएं. कई घटनाएं मन को द्रवित कर देती हैं कि आज भी जो डॉक्टर और पुलिसकर्मी हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं, उन पर हमला किया जा रहा है. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. यह नहीं भूलना चाहिए की अमेरिका, चीन, इटली सहित बड़ी बड़ी शक्तियां कोरोना महामारी से कितना नुकसान जान माल का उठा रही है. इन सब देशों की हालत देखते हुए हमें सचेत हो जाना चाहिए और प्रशासन के हर निर्देश का पालन ईमानदारी से करना चाहिए क्योंकि यह हमारी और हमारे परिवार की जिंदगी का सवाल है.JAIHINDNEWS…..Bhopal MP

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief