बीजेपी ने की कांग्रेस की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के शिष्ठ मंडल ने आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को संबोधित शिकायती ज्ञापन प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपते हुए कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र यादव और उनके साथी अपराधिक तत्वों द्वारा भिंड के भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ की गयी मारपीट और गृह ग्राम (महेन्द्र यादव के गांव) में जबरिया रोककर रखने, बंधक बनाने की शिकायत की। शिष्ठ मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह, श्री विष्णुदत्त शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर, जिला अध्यक्ष व विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, खाद्य आपूर्ति निगम अध्यक्ष डॉ. हितेष वाजपेयी, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश प्रवक्ता श्री रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री अशोक सैनी, श्रीमती सीमा सिंह, श्री नीतिन दुबे, श्री विकास विरानी, श्री एस.एस.उप्पल, श्री राहुल राजपूत, श्री किशन सूर्यवंशी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस अशोभनीय और आतंकित करने वाली घटना का ब्यौरा सौंपा।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply