खरगोन UPDATE. खरगोन जिले में इस समय अतिक्रमण विरोधी मुहिम तेजी से चल रही है. जिला और स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत से लेकर नगर पालिका प्रशासन तक अतिक्रमण विरोधी मुहिम में जुटा हुआ है. खासतौर पर मुख्य मार्ग के दोनों ओर किए गए बेजा कब्जों को पूरी सक्रियता और तत्परता के साथ हटाया जा रहा है. खरगोन में हाल ही में बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण विरोधी मुहिम तेजी से जारी है. इस बीच व्यापारियों ने नोटिस मिलने के बाद स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया है, लेकिन तमाम व्यापारियों की स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई मुलाकात के बाद यह मांग सामने आई है कि मुख्य मार्ग के दोनों ओर 52 फीट के बजाय 26 फीट की कंट्रोल लाइन तक अतिक्रमण हटाए जाएं. बताते हैं कि जिला प्रशासन इस मामले में व्यापारियों की मांग पर गंभीरता से विचार भी कर रहा है और उन्हें राहत भी दी जा सकती है. फिलहाल खरगोन जिले में अतिक्रमण विरोधी मुहिम में व्यापारियों को 26 फीट तक की राहत देने के लिए बीजेपी और कांग्रेस साथ-साथ नजर आ रही है क्योंकि व्यापारी वर्ग में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के जिम्मेदार राजनेता भी शामिल हैं.
https://www.updatempcg.com/
You must be logged in to post a comment.