सुप्रभातम्

««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द………….5119
विक्रम संवत्………..2074
शक संवत्…………..1939
मास………………..फाल्गुन
पक्ष……………………शुक्ल
तिथी………………एकादशी
संध्या 05.29 पर्यंत पश्चात द्वादशी
तिथिस्वामी……………..रूद्र
नित्यदेवी……वाह्निवासिनी
रवि………………उत्तरायण
सूर्योदय…….06.51.02 पर
सूर्यास्त…….06.29.13 पर
नक्षत्र…………………..आर्द्रा
प्रातः 08.02 पर्यंत पश्चात पुनर्वसु
योग…………….आयुष्यमान
संध्या 06.19 पर्यंत पश्चात सौभाग्य
करण…………………..विष्टि
संध्या 05.29 पर्यन्त पश्चात बव
ऋतु…………………..शिशिर
दिन………………….सोमवार

???????? *आंग्ल मतानुसार* :-
26 फरवरी सन 2018 ईस्वी ।

????‍???? *राहुकाल* :-
प्रात: 08.20 से 09.46 तक ।

???? *दिशाशूल* :-
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ शुभ अंक…………..4
???? शुभ रंग………….लाल

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 06.54 से 08.20 तक अमृत
प्रात: 09.46 से 11.12 तक शुभ
दोप. 02.05 से 03.31 तक चंचल
अप. 03.31 से 04.57 तक लाभ
सायं 04.57 से 06.24 तक अमृत
सायं 06.24 से 07.57 तक चंचल ।

???? *आज का मंत्र* :-
|| ॐ दिव्यदेहाय नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
*भज गोविन्दम :-*
बालस्तावत् क्रीडासक्तः,
तरुणस्तावत् तरुणीसक्तः।
वृद्धस्तावच्चिन्तासक्तः,
परे ब्रह्मणि कोऽपि न सक्तः॥७॥
अर्थात :
बचपन में खेल में रूचि होती है , युवावस्था में युवा स्त्री के प्रति आकर्षण होता है, वृद्धावस्था में चिंताओं से घिरे रहते हैं पर प्रभु से कोई प्रेम नहीं करता है॥७॥

???? *आरोग्यं* :-
*मुनक्का (बड़ी दाख) के औषधीय उपयोग इस प्रकार हैं -*

– शाम को सोते समय लगभग 10 या 12 मुनक्का को धोकर पानी में भिगो दें। इसके बाद सुबह उठकर मुनक्का के बीजों को निकालकर इन मुनक्कों को अच्छी तरह से चबाकर खाने से शरीर में खून बढ़ता है। इसके अलावा मुनक्का खाने से खून साफ होता है और नाक से बहने वाला खून भी बंद हो जाता है। मुनक्का का सेवन 2 से 4 हफ्ते तक करना चाहिए।

– 250 ग्राम दूध में 10 मुनक्का उबालें फिर दूध में एक चम्मच घी व खांड मिलाकर सुबह पीएं। इससे वीर्य के विकार दूर होते हैं। इसके उपयोग से हृदय, आंतों और खून के विकार दूर हो जाते हैं। यह कब्जनाशक है।

⚜ *आज का राशिफल* :-

???? *राशि फलादेश मेष* :-
कोर्ट व कचहरी के कार्य निबटेंगे । व्यवसाय ठीक चलेगा । शत्रु सक्रिय रहेंगे । प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी ।

???? *राशि फलादेश वृष* :-
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । उन्नति होगी । जमीन व मकान आदि की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी।

???? *राशि फलादेश मिथुन* :-
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे । धनलाभ होगा । स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। जल्दबाजी न करें।

???? *राशि फलादेश कर्क* :-
प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरे समाचार मिलने से तनाव रहेगा। विवाद से बचें।

???? *राशि फलादेश सिंह* :-
धन प्राप्ति सुगम होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रुके कार्य पूर्ण होगे। व्यवसाय ठीक चलेगा।

????????‍???? *राशि फलादेश कन्या* :-
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। निवेश व नौकरी अनुकूल रहेंगे। जल्दबाजी न करें।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी । यात्रा सफल रहेगी । भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे । बेरोजगारी दूर होगी।

???? *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
व्ययवृद्धि होगी । जल्दबाजी न करें । अपेक्षाकृत कार्य न होने से खिन्नता रहेगी । लेन-देन में सावधानी रखें ।

???? *राशि फलादेश धनु* :-
घर-परिवार की चिंता रहेगी। उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। जोखिम न लें।

???? *राशि फलादेश मकर* :-
कार्यस्थल पर सुधार होगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रुके कार्य बनेंगे। योजना फलीभूत होगी। लाभ होगा।

???? *राशि फलादेश कुंभ* :-
परिवार की चिंता रहेगी। कोर्ट-कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। लाभ होगा।

???? *राशि फलादेश मीन* :-
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। लेन-देन में सावधानी रखें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। ???? *शुभम भवतु* ???? ।।

???????????????? *भारत माता की जय* ????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply