भोपाल- पूर्व केंद्रीय मंत्री, गुना से कांग्रेस सांसद एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुश्री उमा भारती जी के अग्रज पूर्व विधायक श्री स्वामी प्रसाद लोधी जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।सिंधिया ने कहा कि श्री स्वामी प्रसाद जी की सार्वजनिक जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका थी, उन्होंने विधायक के तौर पर तो जनसेवा की ही, लेकिन लोधी समाज मे सक्रिय रहकर उन्होंने सामाजिक सरोकार से जुड़े जो रचनात्मक कार्य किए वो भी अविस्मणीय हैं, मैं दिवंगत आत्मा को अपनी विनम्र श्रदांजलि व्यक्त करता हूँ एवं परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे, ऐसी कामना करता हूँ।
