भाजपा सांसदों के टिकट पर तलवार

दिल्ली। 2019 को लेकर डरी बीजेपी!सुषमा-जोशी सहित 150 सांसदों के काटे जाएंगे टिकट.BJP 2019 में काट सकती है पार्टी के आधे वर्तमान सांसदों के टिकट.टिकट कटने के बताए जा सकते हैं अलग-अलग कारण.सुषमा स्वराज का टिकट बीमारी के नाम पर काटा जा सकता है. उमा भारती, राधा मोहन सिंह सहित अपने 150 मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती बीजेपी. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खुद पार्टी से कहा है कि वो अगला चुनाव लड़ना नहीं चाहते. पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी , झारखण्ड की खूंटी सीट से करिया मुंडा, वरिष्ठ नेता शांता कुमार और बीसी खंडूरी के टिकट उम्र के आधार पर कट जाएंगे.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply