समस्या का समाधान करना ही हमारा मुख्य ध्येय…बिना सहकार नहीं, उद्धार

सहकार भारती जिला खरगोन की वृहद बैठक संपन्न

**विनीत जायसवाल

खरगोन UPDATE MPCG। संगठन के कार्य विस्तार की दृष्टि से सहकार भारती जिला खरगोन की वृहद बैठक मां अहिल्या की नगरी महेश्वर में संपन्न हुई।जिला मीडिया प्रभारी श्याम पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के संगठन मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर समस्या का समाधान करना ही हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए ।हमारा देश ईश्वर प्रदत्त संसाधनों से परिपूर्ण है किंतु एक दूसरे के सहयोग के बिना समाज के विपन्न व्यक्ति इससे लाभान्वित नहीं हो पाते अतः हमें बिना सहकार नहीं उद्धार के लक्ष्य को लेकर सहकार भारती के माध्यम से अपनी सामर्थ्य अनुसार सभी का सहयोग करना होगा। विशेष अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के महामंत्री श्री योगेंद्र सिंह ने कहा की क्रियाशीलता की दृष्टि से खरगोन जिला प्रदेश भर में अग्रणी है। यहां के कार्यकर्ता सहकार भारती के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश रत्नपारखी ने निमाड़ दुग्ध संघ के गठन एवं कार्यविधि की विस्तार से जानकारी दी। जिला अध्यक्ष दिलीप जोशी ने कहा कि संगठन मंत्रीजी का हमारे जिले में प्रवास हुआ है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अब योजनाओं के क्रियान्वयन को निश्चित ही गति मिलेगी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष द्वय कपूरचंद, ताराचंद यादव और जिला महामंत्री दीपक कानूनगो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष राज्यपाल जाट ने किया। मीडिया प्रभारी श्याम पांडे ने सहकारिता गीत और संगठन मंत्र लिया। कार्यक्रम में नगर मीडिया प्रभारी श्याम गुप्ता, बख्शी राम यादव, राहुल पवार ,भगवान सेठी, शिवराम पटेल, द्वारका पाटीदार, ज्ञान सिंहजाधव, रघुवीर गिन्नारे, महादेव पाटीदार, मोहन मीणा, रामेश्वर पाटीदार, विजय चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief