कितना शर्मनाक है कि 15 वर्ष से सत्ता में बैठे लोग विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बजाय, विपक्ष से ही सवाल पूछ रहे है : कमलनाथ
भोपाल – 22 जुलाई 2018 – मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि कितना शर्मनाक व आश्चर्यजनक है कि जिनकी मध्यप्रदेश में 15 वर्ष से सरकार है , वो विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बजाय , उलटा विपक्ष से ही सवाल पूछ रहे है ।
जिन्हें हिसाब- किताब देना चाहिये , जिन्हें विकास के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा पूछे सवालो का जवाब देना चाहिये , वो जवाब देने से मना कर रहे है और ख़ुद विपक्ष से ही सवाल पूछ रहे है । नाथ ने कहा कि मेरे द्वारा जनहित के विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अभी तक 8 पत्र लिखे जा चुके है , उन पत्रों को मेरे द्वारा समय-समय पर सार्वजनिक भी किया गया है लेकिन आज तक उन पत्रों का शिवराज ने कोई जवाब नहीं दिया । मेरे द्वारा एक दिन पूर्व शिवराज से प्रदेश के विकास के बड़े- बड़े दावे को लेकर 10 सवाल पूछे गये थे , जिनका जवाब देने से मना कर सत्ता में बैठे शिवराज , उलटा विपक्ष से ही सवाल पूछ हास्यादपद व शर्मनाक स्थिति पैदा कर रहे है ? बेहतर होता शिवराज मेरे द्वारा पहले पूछे गये सवालों व पत्रों का पहले जवाब देते फिर कांग्रेस से सवाल पूछने की हिम्मत दिखाते । फिर भी में शिवराज की बातों का जवाब ज़रूर दूँगा । 15 वर्ष में दुनिया विकास की दृष्टि से कहा से कहा पहुँच गयी और शिवराज छोटी – मोटी उपलब्धि को ही गिनवाकर ख़ुश हो रहे है ।किसी भी प्रदेश के विकास को लेकर 5 वर्ष ही बहुत होते है , आपको तो जनता ने 15 वर्ष दिये । और यदि आपने इतने विकास कार्य किये है तो मेरे पत्रों व सवालों का जवाब दीजिये ? आज प्रदेश देश में विकास को लेकर नहीं अपितु बलात्कार , किसानों की आत्महत्या , कुपोषण , भ्रष्टाचार , अवैध उत्खनन , बेरोज़गारी को लेकर शीर्ष पर है । मेरे केन्द्र सरकार में मंत्री रहते हुए प्रदेश के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं व सड़कों के लिये दी गयी राशि व प्रदेश के विकास को लेकर किये गये योगदान को सार्वजनिक रूप से स्वीकारने वाले शिवराज आज मेरे योगदान पर किस मुँह से सवाल उठा रहे है ? समझ से परे है । अब जनता ही इनसे इस बात का जवाब माँगेगी ।