अब सोनू और अलका को लोग नहीं सुनना चाहते
बॉलिवुड म्यूजिक सहित संगीत की दुनिया में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाले निर्माता भूषण कुमार ने उन तमाम नाराज सिंगर्स से माफी मांगते हुए कहा कि हर सिंगर का एक वक्त होता है और जनता उनको सुनती हैं। आज समय बदल गया है और लोग आज से 5 साल पुराने सिंगर को नहीं सुनना चाहते हैं।
सोनू निगम, अलका याग्निक, उदित नारायण, हिमेश रेशमियां और अदनान सामी जैसे तमाम बेहतरीन सिंगर जिन्हे एक समय में दुनिया सुनती थी, आज उनके गानों को उनकी ही आवाज में रीक्रिएट किया जाता है तो लोग नहीं सुनते और गाना गिर जाता है।
भूषण कहते हैं, ‘हमने सोनू निगम, उदित नारायण जैसे तमाम अच्छे सिंगर्स के साथ खूब काम किया है। सारे लोग हमारे फेवरेट हैं। हमारा किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है, न ही काम करने को लेकर उनकी कोई शर्ते हैं। दरअसल मामला यह है कि समय बदल गया है और हर कलाकार या सिंगर का एक समय होता है। अब यह बात किसी सिंगर को अच्छी लगती नहीं है, लेकिन इस बात का हमारे पास कोई इलाज भी नहीं है।’