एक लाख 82 हजार करोड के कर्ज को लेकर शिवराज जिम्मेदार
भोपाल 23 जुलाई 2018. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार और रविवार को बडवानी, खरगोन जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक बार फिर से सफेेद झूठ बोलकर निमाड़वासियों के साथ विश्वासघात की राजनीति की है । आज सोमवार को यहां पर जारी किये गये अपने एक बयान में श्री यादव ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पिछले दो विधानसभा चुनाव, लोकसभा और स्थानीय नगरीय निकायों के चुनाव में खरगोन आकर यहां की जनता के बीच घोषणा करते रहे है कि खरगोनवासियों को शीघ्र ही पीने के लिए नर्मदा जल उपलब्ध कराया जायेगा। 10 साल से यह घोषणा उन्होनें बार – बार दोहराई लेकिन अभी तक पूरी नही हो पाई।
रविवार को उन्होनें खरगोन में फिर से कहा कि शहरवासियों को पीने के लिए जल्दी ही नर्मदा का पानी उपलब्ध कराया जायेगा।इसको लेकर श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस चुनावी प्रलोभन में अब खरगोनवासी नही आने वाले है। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की इस जन आशीर्वाद यात्रा को उनकी विदाई यात्रा निरूपित किया हैै। श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यात्रा के दौरान जहां पर भी भाषण दिये वहां पर सरासर झूठ बोलकर एक बार फिर से निमाड़वासियों को बरगलाने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री ने सेंधवा में कहा था कि कपास उद्योग को यहां से महाराष्ट्र नही जाने देंगे। इसको लेकर श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री को आज तक यह पता ही नही है कि यहां का कपास उद्योग महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में शिफ्ट हो चुका है। प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण कपास उद्योग में लगे मजदूर भी पलायन कर गये है। अब निमाड़ अंचल कपास उद्योग विहीन हो गया है. उजाड कपास उद्योग को वे कैसे फिर से स्थापित करेंगे ?
मुख्यमंत्री की इन झूठी बातों और प्रलोभन का कपास उद्योग से जुडे व्यापारियों, किसानों और मजदूरों पर कोई असर नही होने वाला है। इनके झासों और विश्वासघात की राजनीति की असलियत को निमाड़वासी बखूबी समझ चुके है। मुख्यमंत्री द्वारा अपने कार्यकाल में मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकासशील राज्यो की श्रेणी में लाने की दम्भभरी बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अरूण यादव ने कई प्रतिप्रश्न उठाये है। श्री यादव ने मुख्यमंत्री से पूछा की यह कैसा विकासशील मप्र है जहां पर रोजाना किसान आत्महत्या कर रहे है ।आपके राज में इस विकासशील मप्र में महिलाऐं सुरक्षित नही है, रोजाना बलात्कार की घटनाऐ हो रही है और कुपोषण से निमाड़ अंचल सहित प्रदेशभर में नौनिहालों की असमय मौत को विकासशील राज्य में क्यो नही रोक पा रहे है ? नौजवानों को विकासशील राज्य में रोजगार के लिए क्यों भटकना पड रहा है ? विकासशील राज्य में विश्वस्तरीय घोटालों का जनक कौन है ? विकासशील मप्र में शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में नीचे क्यों है ?