भोपाल. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चीफ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि श्रीमंत श्रीगणेश नहीं हैं जो उनका हर कर्ड में नाम छापा ही जाए। सांसद हैं या सामन्त ? न आने की सूचना और असमर्थता व्यक्त करने पर भी कार्ड में नाम छपने की भूख गजब है।
1 Comment
रोहित करारी परिहार
(July 24, 2018 - 4:45 pm)बिलकुल सही कहा भाईसाब