डीजीपी बोले, महिला अपराधों पर सख्ती से लगाया जाए अंकुश

प्रथम प्रा‍थमिकता के आधार पर महिला अपराधों को कम करने के लिए हों कारगर प्रयास : पुलिस महानिदेशक

भोपाल । 24 जुलाई 2018 । सभी एसपी प्रथम प्रा‍थमिकता के आधार पर महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करें। यह बात पुलिस महानिदेशक ने पुलिस मुख्‍यालय में जबलपुर, छिंदवाड़ा,राजगढ़, मंदसौर एवं रेल्‍वे जबलपुर के महिला अपराधों की समीक्षा बैठक में कही। श्री शुक्‍ला ने कहा कि सभी एसपी ए‍क टीम को महिला अपराधों के प्रति केंद्रित कर गुमशुदा बच्चियों की तलाश एवं महिला अपराधों की विवेचना के लिए लगाएं। उन्‍होंने बताया कि पॉक्‍सो एक्‍ट में दर्ज अपराधों को चिन्हित अपराध मानकर त्‍वरित कार्यवाही की जाए। बलात्‍कार के मामले में पीडि़ता का जितना जल्‍दी हो सके मेडीकल कराया जाए। पुलिस थाने में अलग से डेस्‍क बनाकर पीडि़ता की समस्‍या को सुना जाए तथा उसकी मदद की जाए। महिला अपराध प्रवण(प्रोन) क्षेत्रों, समाजों को चिन्‍हांकित कर अपराधपूर्व रोकने के उपाय किए जाएं तथा नियमित रूप से समीक्षा की जाए। विभाग में आए नए अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम को प्रशिक्षित कर सघन अभियान चलाया जाए। बैठक में पीडि़त प्रतिकार योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन महिला प्रशिक्षुओं को दो पहिया वाहन चलाना नहीं आता है उन्‍हें पीटीएस में दो पहिया वाहन का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही लायसेंस भी दिलवाया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री अन्‍वेष मंगलम ने कहा कि महिला प्रकोष्‍ठ को आवश्‍यक संसाधन, कर्मचारी आदि मुहैया करवाकर स्‍पेशलाइज्‍ड यूनिट के तौर पर कार्य कराया जाए। बैठक में जिला जबलपुर, मंदसौर,राजगढ़, छिंदवाड़ा एवं जबलपुर रेल्‍वे के महिला अपराधों की समीक्षा की गई। सभी एस पी ने महिला एवं बच्चियों के अपराध संबंधी आंकड़े,कारण तथा संबंधित स्‍थानीय विशेषताओं, समाज एवं संस्‍कृति के संदर्भ में तुलनात्‍मक आंकड़े एवं कारण बताए। झुग्‍गी बस्तियों,कामकाजी मजदूर अभिभावकों के काम पर जाने के कारण बच्चियों के अकेले रहने, स्‍थानीय कुरीतियों,मीडिया, इंटरनेट आदि प्रमुख कारणों के रूप में सामने आए। एस पी राजगढ़ सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा जिले में महिला अपराधों को रोकने के लिए निर्भया, अभया ग्रुप,शक्ति मोबाईल, स्‍कूल एवं कॉलेज में सेल्‍फ डिफेंस के लिए बच्चियों को प्रशिक्षण, महिला सुरक्षा केंद्र कल्‍याणी, अवैध शराब ब्रिकी रोकने हेतु ब्‍लू गैंग, साथ ही क्षेत्र की कुरीतियों के कारण होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्‍थाओं के सहयोग से जनसंवाद करने आदि की जानकारी दी गई। जबलपुर एस पी श्री अमित सिंह ने महिला अपराधों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि एक संयुक्‍त पहल : महिला सुरक्षा की दिशा मेंकी थीम पर संकल्‍प सूत्र अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित कर समाज को संकल्‍प दिलाया जा रहा है। साथ ही स्‍कूल एवं कॉलेजों में सेल्‍फ डिफेंस प्रशिक्षण, निर्भया,जनसंवाद, छेड़छाड़ मुक्‍त जबलपुर बनाने की दिशा में कोर्ड रेड अभियान पुलिस आदि कई प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। बैठक में महिला अपराध शाखा के एस पी श्री शशिकांत शुक्‍ला, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती शालिनी दीक्षित, मंदसौर एस पी श्री मनोज कुमार सिंह, छिंदवाड़ा एस पी श्री अतुल सिंह सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply