जबलपुर SP ने की रक्षा संकल्प की शुरुआत

‘‘रक्षा संकल्प’’…. एक संयुक्त पहल,महिला सुरक्षा की दिशा में

भोपाल । दिनांक 24 जुलाई 2018 । विगत दिवस पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्‍ला द्वारा जबलपुर एवं बालाघाट रेंज की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए संकल्‍प सूत्र के सुझाव को क्रियान्वित करते हुए जिला जबलपुर, थाना गोरखपुर स्थित माण्डवा बस्ती में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने‘‘रक्षा संकल्प’’ की शुरूआत की।

            श्री अमित सिंह द्वारा महिला सुरक्षासामाजिक अनुशासन सहित शराब को लेकर सामाजिक बहिष्कार करने की बात प्रभावी तरीके से की।  कार्यक्रम में माण्डवा बस्ती के लगभग 350 महिला/पुरूष एवं बालिकाएं उपस्थित थीं। लोगों के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी को भी अलग अलग उद्धारणों से समझायाकार्यक्रम के आयोजक थाना प्रभारी गोरखपुर श्री संदीप अयाची द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गयाएवं कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा समझाई गयी। मण्डवा बस्ती एक विस्थापित बस्ती है यहां आये दिन अपराधिक घटनायें होती रहती हैं, जिसे ध्यान मे रखते हुये आज ‘‘रक्षा संकल्प’’ कार्यक्रम की माण्डवा बस्ती से शुरूवात की गयी जबलपुर पुलिस द्वारा जागरुकता के लिए नियमित रूप से जनसंवाद कार्यक्रम किये जा रहे हैं। श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को अपना मोबाईल नम्बर दिया और कहा कि किसी भी समय अपराध की जानकारी अथवा अन्‍य समस्‍या होने पर फोन किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि महिला अपराधों के सम्बंध में जीरो टालरेंस रहेगाकार्यक्रम के आयोजन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर साउथ श्री अरविंद दुबे,नपुअ गोरखपुर श्री अर्जुन उइकेथाना प्रभारी गोरखपुर श्री संदीप अयाचीचौकी प्रभारी रामपुर हेमंत यादव की विशेष भूमिका रही।

 

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply