यूट्यूब की क्वीन बन गई भोपाल की शीला दाहिमा

भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।भोपाल की युवा गायिका एवं कवयित्री शीला दाहिमा बनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली हस्ती। भोपाल से कई कलाकार भोपाल और मध्यप्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं, जिसमें से कई कलाकार बॉलीवुड में भी छाए हुए हैं। अब इसी कड़ी में युवा गायिका एवं कवयित्री शीला दाहिमा उस राह पर चल पड़ी है। उनके गाए हुए गीत व कविता आजकल यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर उनकी उपस्थिति दर्ज हो रही है। संगीत के बड़े-बड़े पंडित यह भविष्यवाणी कर रहे हैं कि आने वाले समय में शीला दाहिमा भोपाल का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगी। आजकल सोशल मीडिया से विश्व में कई नए कलाकार निकल कर आए हैं। अब अपना संगीत जनता के बीच रखने के लिए किसी को बड़े-बड़े म्यूजिक डायरेक्टर और म्यूजिक कंपनी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट के माध्यम से आज हर किसी की घर-घर तक पहुंच हो गई है। जिस तरह से कुछ ही समय में शीला दाहिमा यूट्यूब की क्वीन बन गई है, इससे ऐसा लगता है जल्द ही उनका एल्बम हमारे बीच आएगा और एक बार फिर भोपाल का नाम छा जाएगा। UPDATEMPCG.COM

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply