खरगोन UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने शनिवार को एक निजी होटल के कार्यक्रम में शामिल हुई। इसके अलावा उन्होंने महेश्वर में ही छपाई हेंडलूम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गत दिवस मप्र का बजट पेश किया गया। बजट में महेश्वर की प्रसिद्ध साड़ी की ब्रांडिंग को शामिल किया गया। मप्र शासन अब महेश्वरी साड़ियों को विश्वभर में पहचान दिलाने के लिए आगे आकर कार्य करेगी। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने आमजनों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान विशेष अतिथि संत श्री टाटंबरी सरकार और समाजसेवी देवेंद्र साधौ उपस्थित रहे। UPDATEMPCG.COM
