जबलपुर। माँ नर्मदा ‘‘जन्मोत्सव’’ के अवसर पर आज ‘‘नमामि देवि नर्मदे सेवा प्रकल्प’’ के प्रदेश संयोजक डॉ. जितेन्द्र जामदार ने जबलपुर के गंगानगर, गढ़ा स्थित मातेष्वरी शक्तिपीठ पहुँचकर माँ नर्मदा जी की एकमात्र प्रदेश में 21 फुट ऊँची प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर प्रदेश की खुषहाली के लिए कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए, डॉ. जामदार ने कहा कि माँ नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवन-रेखा हैं। माँ नर्मदा से पीने के लिए जल, सिंचाई, विद्युत उत्पादन भरपूर मिला है इसीलिए हम सब जीवनदायिनी माँ के रूपमें पुकारते हैं। माँ नर्मदा के निर्मल जल को स्वच्छ रखना, हम सब की जिम्मेदारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ‘नर्मदा सेवा यात्रा’ के माध्यम से तटों के किनारे बसे ग्रामों के जनमानस को नर्मदा स्वच्छ एवं वृक्षाच्छादित रखने का जो संकल्प दिलाया है उसे हमे पूरा करना है। कार्यक्रम में डॉ. सुनील मिश्रा, श्री शरद ताम्रकार, श्री रविन्द्र पचैरी, श्री मोहन निरंकार, श्री गंगा प्रजापति, श्रीमती संगीता विष्वकर्मा, श्री विनोद चव्हाण, श्री दीपक विष्वकर्मा, श्री वंटी जाट, श्री सुषील वैद्य, श्री अमित पाण्डे, श्री रामेष्वर रघुवंषी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। |