एक अगस्त से शुरू होंगी वर्चुअल क्लासेस

एक अगस्त से लगेंगी वर्चुअल कक्षाएँ

भोपाल : 28 जुलाई 2018. उच्च शिक्षा विभाग ने सभी वर्चुअल कक्षा केन्द्रों पर कक्षाओं के संचालन के लिये एक से 18 अगस्त तक की समय-सारणी जारी की है। समय-सारणी के अनुसार कक्षाओं में संबंधित विषय के सभी छात्र-छात्राओं को प्राध्यापक सहित उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये गये हैं।

महाविद्यालय/संस्थान के प्राचार्य/संचालक निर्धारित तिथि एवं समय-सारणी अनुसार प्रशासन अकादमी, भोपाल में विषय-विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। साथ ही, सभी वर्चुअल कक्षा संचालन केन्द्र के प्राचार्य तथा वर्चुअल प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने केन्द्रों को तकनीकी रूप से सुव्यवस्थित कर तैयार रखें।

महाविद्यालयों को नवीन संकाय खोलने के लिये 18 लाख आवंटित

भोपाल : 28 जुलाई 2018. उच्च शिक्षा विभाग ने 6 महाविद्यालयों को नवीन संकाय खोलने के लिये अनुदान योजना के तहत इस सत्र के लिये 18 लाख रुपये की राशि आवंटित की है। आदेशानुसार शासकीय महाविद्यालय बरही जिला कटनी और शासकीय महाविद्यालय छपारा जिला सिवनी को क्रमश: 3 लाख 50 हजार, शासकीय महाविद्यालय खैरलांजी जिला बालाघाट और शासकीय महाविद्यालय बैहर जिला बालाघाट को 3-3 लाख तथा शासकीय महाविद्यालय तिरोड़ी जिला बालाघाट और शासकीय महाविद्यालय बुधनी जिला सीहोर प्रत्येक को 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि आवंटित की गई है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply