
संतनगर (बैरागढ़). 4 वर्षीय भाई को नया जीवनदान देने वाली 10 वर्षीय बहन ने बांधा रक्षा सूत्र. रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर सन्तनगर निवासी अपने 4 वर्षीय भाई तरुण को बोनमैरो देकर नया जीवन देने वाली बहन तमन्ना ने बांधा रक्षा सूत्र. इस भावुकता के क्षण में सिंधु सेना के सदस्यों ने भी तमन्ना से राखी बंधवाकर मुसीबत में साथ खड़े होने का संकल्प लिया. मुंह पर बांधे मास्क में दिख रहे इस नन्हे भाई का नाम है तरुण परयान.