अशोकनगर. लोकायुक्त पुलिस का दो स्थानों पर छापा। सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक दीवान सिंह यादव और उनके भाई एवं सेल्समैन चंद्रभान सिंह यादव के राधा कुंज भवन तुलसी सरोवर के सामने ईसागढ़ रोड पर लोकायुक्त पुलिस का छापा। छापे में अब तक दो मकान 3 मंजिला और एक अन्य मकान के साथ 13 बीघा जमीन के दस्तावेज, 4 फोर व्हीलर जायलो, Swift ब्रिजा के साथ 7 दो पहिया वाहन भी मिले। छापे की कार्रवाई जारी मकानों में लगी हुई है लिफ्ट।
इधर नीमच
रामपुरा वन विभाग के रेंज अधिकारी जगदीश चौधरी के 3 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा।
आय से अधिक सम्पत्ति का मामला।
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले।