46 डीएसपी प्रशिक्षुओं का 52 दिवसीय प्रशिक्षण सीएपीटी में 10 सितंबर से

भोपाल 29/08/2018. मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्‍य सेवा परीक्षा-2017 के 41 तथा पूर्व परीक्षा के 5 डीएसपी प्रशिक्षुओं सहित कुल 46 प्रशिक्षुओं का 52 दिवसीय विशेष प्रारंभिक विषय (स्‍पेशल इंट्रोडक्‍टरी कोर्स) संबंधित प्रशिक्षण 10 सितंबर से 31 अक्‍टूबर 2018 तक सीएपीटी, कान्‍हासैया,भोपाल में प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण पश्‍चात् सभी डीएसपी प्रशिक्षुओं को 01/11/18 से विधानसभा ड्यूटी के लिए उनके जिलों में वापिस भेजा जायेगा।

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply