सागर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान यहां एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर पलटवार किया. CM चौहान ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि”श्रीमान राहुल गांधी विदेश में भी भारत की बुराई करते है,जबकि मनमोहन सिंह जी को जब ‘अंडर-अचीवर’ कहा था, तब मैने अमेरिका मे इसका विरोध किया था. मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को वितरित किए गए जूते, चप्पलों से कांग्रेस के कैंसर होने संबंधी आरोपों का भी पूरजोर प्रतिकार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस को चाहिए कि विरोध करे, तो विचारों से करो,जूते-चप्पल से कैंसर का झूठ कांग्रेस फैला रही है.