सिर्फ कमीशन के लिए खरीदे गए कैंसर के रसायन वाले जूते,चप्पल : कमलनाथ

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जूते-चप्पलों से कैंसर होने के कांग्रेस के आरोप पर झूठ फैलाने के बयान पर जमकर पलटवार किया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हम ग़रीब आदिवासी भाइयों-बहनों की लड़ाई ना लड़े जिनके पैसे से ही उन्हें जूते चप्पल दिये वो भी केन्सर वाले रसायन के. सिर्फ़ कमीशनबाज़ी के लिये महँगे जूते- चप्पल ख़रीदे सरकार ने। तेन्दुपत्ता का बोनस जो आदिवासियों को मिलना था, उन्हें नहीं देते हुए यह ख़रीददारी की गयी। आज इन जूते- चप्पलों से बीमारियाँ हो रही है। हरदा – रायसेन में ऐसी घटनाएँ सामने आयी है। कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में यह भी कहा कि नोटबंदी की सच्चाई सामने आ चुकी है। जो लोग दावा करते थे कि 3 लाख करोड़ कालाधन सामने आयेगा । वो लोग आज कहा है ? बेरोज़गारी कितनी बढ़ी है , ये आज हम सभी के सामने है । मैं तो कहता हूँ कि अभी भी को – ऑपरेटिव बैंकों और गले-फटे नोट पूरे गिने नहीं गए है , यदि ये सब भी गिन लिये जाये तो आज आँकड़ा कुछ और हो। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि विदेशों में जाकर मोदी जी ने ही देश के मुद्दों की चर्चा की शुरुआत की थी, वहीं आज राहुल जी पर सवाल उठा रहे है।
मतदाता सूची निष्पक्ष होना चाहिये । लेकिन पता नहीं क्यों भाजपा निष्पक्ष मतदाता सूची की माँग ही नहीं करती है। भाजपा के 25 सितम्बर के महाकुंभ पर बोले कि भाजपा इसी तरह के आयोजन जनता को गुमराह करने के लिये करती रहती है । उसे किसान, युवा, बेरोज़गार, असुरक्षित महिलाओं से कोई लेना- देना नहीं है, वो तो बस ऐसे आयोजनो से जनता को गुमराह करती रहती है।

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply