प्रदेशभर में सक्रिय रहेंगे कमलनाथ

0 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ देवसर, उमरिया, गंजबासौदा, दमोह, टीकमगढ़, लहार, मुरैना, पेटलावद, नीमच और इंदौर में जनसभाएं लेंगे

भोपाल, 30 अगस्त, 2018. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में निरंतर तूफानी दौरे और जनसभायें ले रहे हैं। इसी तारतम्य में वे आगामी 31 अगस्त से 16 सितम्बर के मध्य दस बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे देवसर, उमरिया, गंजबासौदा, दमोह, टीकमगढ़, लहार, मुरैना, पेटलावद, नीमच और इंदौर के देपालपुर में आमसभाएं लेंगे। इसके पूर्व कमलनाथ प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर विभिन्न सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। इन सभाआंे को सुनने अपार जनसमूह आया था। श्री नाथ की सभाओं में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अभी तक हुई इन सभाओं में श्री नाथ ने भाजपा सरकार की विफलताओं को जमकर उजागर किया था, जिसे भारी जनसमर्थन मिला था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का आगामी दौरा कार्यक्रम व सभाऐं:- 31 अगस्त:-सुबह 11.30 बजे – देवसर (सीधी) दोपहर 2.30 बजे – उमरिया. 2 सितम्बर:- सुबह 11.30 बजे – गंजबासौदा (विदिशा) दोपहर 2.30 बजे – दमोह. 7 सितम्बर:- दोपहर 01 बजे – टीकमगढ़. 10 सितम्बर:- दोपहर 12 बजे – लहार (भिंड) दोपहर 03 बजे – मुरैना. 12 सितम्बर:-दोपहर 12 बजे – पेटलावद (झाबुआ) दोपहर 2.30 बजे – नीमच. 16 सितम्बर:-दोपहर 12 बजे – देपालपुर (इंदौर).

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply