




विदिशा. विदिशा जिले के गंजबासौदा में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के स्वागत में लोगों ने पलक पावड़े बिछाए. कमलनाथ का यहां जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर कमलनाथ ने एक महती जनसभा को भी संबोधित किया. नाथ ने बीजेपी की सरकार पर जमकर हमले बोले और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर तमाम आरोप लगाए. कमलनाथ ने एक बार फिर पुरजोर दावा किया कि मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी.