0 केंद्र सरकार की मज़दूर और कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में होगा
0 राष्ट्र स्तरीय मांगों की ओर करेंगे ध्यान आकर्षण
0 मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओपी कटियार एवं उप प्रांताध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर 5 सितंबर को नई दिल्ली रामलीला ग्राउंड पर लाखों कर्मचारी केंद्र सरकार की कर्मचारी और मजदूरी विरोधी नीतियां एवं राष्ट्रीय स्तर की मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे ।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन का एक अंग है, इसलिए संघ के आह्वान पर मध्यप्रदेश के सैकड़ों कर्मचारी दिल्ली कूच कर प्रदर्शन में शामिल होंगे।
जिन प्रमुख मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा, उसमें नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, संविदा प्रथा समाप्त करने, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करने, सरकारी कार्यालयों में आउटसोर्सिंग प्रथा बंद करने ओर सभी राज्यों में कर्मचारियों को केंद्र के समान सातवें वेतन आयोग के सभी भत्ते दिए जाने की मांग सम्मलित हैं। मुख्य सचिव को इस संबंध में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने नोटिस सोंप दिया है।