भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस IT सेल के नवनियुक्त अध्यक्ष अभय तिवारी नहीं हटाए जाएंगे. कांग्रेस के अंदरखाने की मानें तो तिवारी का बिजनेस अलग है और तिवारी जब IT सेल के उपाध्यक्ष बनाए गए थे, तब इस मामले में कहीं कोई बवाल सामने क्यों नहीं आया. इसका मतलब साफ है कि तिवारी के IT सेल के संयोजक बनने से कांग्रेस विरोधी कुछ लोगों को ज्यादा परेशानी है. इधर कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने इस मामले में अपनी कोई भी प्रतिक्रिया देने से स्पष्ट इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला पार्टी का अंदरूनी मामला है और इस बारे में पार्टी फोरम पर ही कोई विचार होगा.
