प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की पीसीसी में मीडिया से चर्चा
भोपाल.चुरहट में शिवराजजी के रथ पर पत्थर फेकने की घटना निंदनीय, दोषियों पर कार्यवाही हो, लेकिन साथ ही यह जाँच भी हो कि इस घटना के पीछे कौन लोग? इस घटना की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जाँच होना चाहिये। क्योंकि हमें स्थानीय लोगों ने यह बताया है कि इसे भाजपा के लोगों ने ही सहानुभूति के लिये अंजाम दिया है।इसलिये इसकी जाँच होना ज़रूरी। आज पेट्रोल-डीज़ल के भाव आसमान छू रहे है।पिछले 3 माह में पेट्रोल के दाम 6.5 रुपये और डीज़ल के दाम 9 रुपये बढ़े है, फिर भी सरकार ना वेट कम कर रही है और ना इसे जीएसटी में ला रहे है। कांग्रेस के समय चिल्ला-चिल्ला कर बोलने वाले, धरने देने वाले आज कहा ग़ायब है ? राहुल जी 17 सितंबर को प्रदेश आ रहे है।भोपाल में वे कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।आज हम उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे। भाजपा ने अपना ओबीसी सम्मेलन क्यों निरस्त किया, बताये? प्रदेश में पिछले 13 वर्षों में रेत माफ़ियाओ ने कितने लोगों की जान ली , यह सरकार बताये ? प्रदेश में रेत माफ़ियाओ का आतंक। अवैध रेत उत्खनन का धंधा ज़ोरों पर।पहले भी कई लोगों की जाने गयी और कल फिर एक डिप्टी रेंजर को कुचलकर मार डाला गया।
