भोपाल. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पार्टी संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने आज पीसीसी चीफ कमलनाथ की सख्ती के बाद उस पत्र को निरस्त कर दिया, जिसमें उन्होंने टिकट की उम्मीद रखने वाले दावेदारों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की हिदायत दी थी. कांग्रेस के अंदरखाने की मानें तो चंद्रप्रभाष शेखर के तय किए गए इन मानदंडों को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सिरे से खारिज करते हुए अपनी नाराजगी भी व्यक्त की.
