भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को जब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे तो वहां पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा को देखकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा भड़क गई. श्रीमती ओझा की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि संगीता शर्मा बड़े नेताओं के आने पर अपनी मौजूदगी तो दर्ज करा देती हैं, लेकिन वह नियमित तौर पर कार्यालय में आकर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रही है. इस मामले में संगीता शर्मा ने कहा कि इस वक्त उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है और यह बात श्रीमती ओझा की जानकारी में नहीं होने से उन्होंने इस तरह मुझसे पूछ लिया कि आप अभी तक कहां थी. कांग्रेस के अंदरखाने की मानें तो यह मामला दिल्ली तक तूल पकड़ सकता है. बताते हैं कि कांग्रेस के मीडिया सेल को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तक भी भेदभाव की खबरें पहुंच चुकी है.
