कंस से कृष्ण की लड़ाई पोषण की थी : अर्चना चिटनीस

बुरहानपुर। आज होटल उत्सव में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि कृष्ण चाहते थे कि मथुरा का दूध एवं उससे बने अन्य पदार्थ का उपयोग पहले मथुरा के बच्चों के लिए हो, इसके बाद किसी और को दिया जाए। उन्होंने इस बारे में विस्तार से चर्चा की। उनका कहना था कि पीएम श्री मोदी के संकल्प का परिणाम है कि हम पोषण महीना मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि केन्द्र हर माह भेजी जाने वाली रिपोर्ट में मध्यप्रदेश सबसे आगे है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने दोहराया कि हमारे सीएम शिवराज सिंह का भी संकल्प है कि मध्यप्रदेश को कुपोषण मुक्त किया जाय और विभागीय मंत्री होने के नाते हम इस दिशा में गम्भीर प्रयास कर रहै है।
कार्यशाला के प्रारंभ में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की महिला विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर आशा शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार अजय सेतिया, राजेश बादल, प्रेम पगारे, मनोज कुमार, शरद द्विवेदी एवम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सोनाली ने सम्बोधित किया।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply