भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कांग्रेस को मुद्दाविहीन बताते हुए कहा है कि अब कांग्रेस भगवान राम के नाम पर राजनीति करने पर उतारू है।
उन्होंने कहा, जो कांग्रेस पार्टी राजनीतिक और सामाजिक मर्यादा नहीं जानती वह मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम पर वोट कैसे ले पाएगी.
उन्होंने कहा कि हर प्रदेश के हिसाब से जाति को महत्त्व देने वाले राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी को अब हिंदुत्व बाहुल्य राज्यों में आगामी चुनावों को देख कर अमरनाथ यात्रा और राम वनगमन पथ याद आ रहे हैं। राम वन गमन पथ को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी पहले ही काम शुरू कर चुके हैं इसलिए यह यात्रा भी कांग्रेस की अन्य यात्राओं की तरह फेल हो जाएगी।
