मेरे कांग्रेस कार्यालय जाने की खबर विरोधियों का षड़यंत्र : कमल पटेल

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल ने उन खबरों पर गहरी आपत्ति व्यक्त की है जिसमें उनके कांग्रेस कार्यालय पहुँचकर नेताओं से मिलने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि यह मेरे विरोधियों का षडयंत्र है, उन्हें चिन्हित करके उनके विरूद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। श्री पटेल ने कहा कि मेरा जीवन प्रारंभ से ही राष्ट्रवाद और भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित है। मैं जब तक रहूँगा सिर्फ भाजपा में ही रहूँगा। मैंने कांग्रेस के खिलाफ युवा मोर्चा रहते हुए परिवर्तन यात्रा करते हुए हमेशा संघर्ष किया। कांग्रेस ने हमेशा देश को बर्बाद किया। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। मैं स्वप्न में कांग्रेस में जाने की सोच भी नहीं सकता हूँ। मेरा जीवन हमेशा भाजपा के लिए समर्पित है और रहेगा।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply