जितने कांग्रेसी हमारे संपर्क में हैं, जानकर कमलनाथ की जमीन खिसक जाएगी : कोठारी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने श्री कमलनाथ के उस बयान को हास्यास्पद और हताशा से भरा हुआ बताया है, जिसमें कमलनाथ ने 30 भाजपा विधायकों के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा का जिक्र किया है।

श्री कोठारी ने कहा कि कमलनाथ को रोजाना कुछ भी ऊलजलूल बोलने की आदत पड़ गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की जनआशीर्वाद यात्रा में उमड़ रहे भारी जनसमर्थन के कारण कमलनाथ कुंठाग्रस्त होते जा रहे हैं, यदि हमने यह बताना शुरू कर दिया कि कांग्रेस के कितने नेता भाजपा के संपर्क में हैं और भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो यह जानकर कमलनाथ के पैरों के नीचे की जमीन खसक जाएगी। सारी दुनिया जानती है कि कमलनाथ के पास बोलने के लिए कुछ भी तर्कसंगत नहीं है। इसलिए वे रोज शिगूफेबाजी करते हैं।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply