विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड
भोपाल. तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने इन्दौर में आयोजित भव्य समारोह में उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के ओएसडी तथा प्रेस अधिकारी श्री ताहिर अली को प्रशासनिक क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए ताहिर अली को राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड -2018 से सम्मनित किया। यह पुरस्कार अली को प्रशासनिक क्षेत्र में विशिष्ट सेवा, अपने संवर्ग क्षेत्र विशेष में दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वाहन के लिएअधिकारी वर्ग में प्रदान किया गया है।
समारोह में प्रदेश के विभिन्न वर्गके-66 विशेष चयनित लोगों को भीसम्मानित किया गया। इनमें अधिकारी वर्ग में-6, पत्रकार एवं लेखक-5, प्राचार्य एवं व्याख्याता-4, सहायक शिक्षक-7, कार्यालय कर्मचारी-4, समाजसेवी-7, उच्च श्रेणी शिक्षक-6, अन्य विशेष कार्य में,प्रधान अध्यापक-3, खेल वर्ग में-2 तथा राज्यपाल एवं राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त-13लोगों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाना शामिल है।इस अवसर पर डॉ. विनय मिश्रा प्रकाशक दैनिक विनय उजाला, श्री वीरेन्द्र मिश्रा, श्रीमती शौभना मिश्रा समूह संपादक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।