Update: विश्व शांति दिवस या अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है। शांति सभी को प्रिय होती है इसलिए यह दिवस सभी देशों के बीच शांति और अहिंसा को स्थापित करने के लिए मनाया जाता है।
Update: मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से तीन दिवसीय दौरे पर. 21 सितंबर से 23 सितंबर तक झांसी, शिवपुरी, कोलारस, पिछोर दौरे पर रहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया.
Update: झारखंड के खूंटी जिले के अडकी और मुरहु में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टरबाजी लगाए. इस पोस्टरबाजी के माध्यम से नक्सलियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जनवादी ताकतों को गोलबंद करने की अपील की है. माओवादी 14 वीं वर्षगांठ 21 से 27 सितंबर तक मना रहे है।
Update: दवा विक्रेताओं की देशव्यापी हड़ताल का एलान, 21 से लेकर 27 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे कारोबारी, सरकार की नीति के खिलाफ हड़ताल का एलान। 21 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक दवा विक्रेता और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। 28 सितंबर को बंद रखेंगे मेडिकल स्टोर। ई-फार्मेसी और ऑनलाइन पोर्टल का जताएंगे विरोध।
Update: आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, 17 हज़ार संयोजकों की लेंगे बैठक, बूथ मैनेजमेंट और चुनाव प्रचार के देंगे टिप्स
Update: मुहर्रम 2018: इस दिन से ही शुरू होता है इस्लामिक कैलेंडर
मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है अर्थात मुहर्रम से ही इस्लामी नववर्ष की शुरुआत होती है. इस साल 21 सितंबर को इसकी शुरुआत हो चुकी है।
Update: भोपाल। कांग्रेस आज निकालेगी राम वन गमन पथ यात्रा. चित्रकूट से शुरू होगी यात्रा, 9 अक्टूबर को होगा समापन.कांग्रेस उपभोक्ता प्रकोष्ठ ने बनाया है यात्रा का रोड मैप.जहां से भगवान राम गुजरे थे वहां से गुजरेगी यात्रा
Update: भोपाल। रेलमंत्री पीयूष गोयल आज भोपाल आएंगे.सुबह 10.30 बजे स्टेट हेंगर पहुंचेंगे पीयूष गोयल. स्टेट हेंगर से हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर चल रहे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के काम का करेंगे निरीक्षण. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा. रेलमंत्री पीयूष गोयल भाजपा के कार्यक्रम सम्मेलन की तैयारियों का भी लेंगे जायजा
Update: मध्यप्रदेश में काले गुब्बारे बेचने पर अघोषित रोक. सतना में काले गुब्बारे बेचने वाले व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज. काले गुब्बारे बेचने वाले हीरु सेवानी पर बलवा और आठ धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज. काले गुब्बारे छोडकर जताया था विरोध. सवर्ण समाज ने हीरु सेवानी से खरीदे थे काले गुब्बारे. मध्यप्रदेश में एट्रोसिटी एक्ट का किया था विरोध.
Update: भोपाल। 25 सितंबर को हो रहे भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए छह विशेष ट्रेनें चलेंगी. ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन करेगा. स्पेशल ट्रेनें 24 सितंबर को बुरहानपुर, मुंबई सेंट्रल, नीमच, महाराजा छत्रसाल, सिंगरौली व ग्वालियर स्टेशन से चलकर हबीबगंज स्टेशन आएंगी. ट्रेनें हबीबगंज स्टेशन से ही 25 सितंबर की शाम को वापस जाएंगी
Update: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल और राष्ट्रीय आईटी एवं सोशल मीडिया टीम के प्रमुख अरविंद झा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन ऑडियो सांग और सरकार-सरकार में फर्क होता है, कैंपेन के छह वीडियो लॉन्च करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस.स्थान :प्रदेश कार्यालय, सुभाष नगर फाटक के करीब, भोपाल. दिनांक: 21 सितंबर.समय : दोपहर 12:00 बजे.
Update: SC-STAct के खिलाफ आज उज्जैन में प्रदर्शन, दशहरा मैदान.