दुर्गेश या गुड्डू टायर इस बार देंगे कांग्रेस को उत्तर!


भोपाल Update. राज्य विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नेताओं ने अपनी दावेदारी भोपाल से लेकर दिल्ली तक ठोक दी है. इन नेताओं में दुर्गेश केसवानी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जरिए और राज्य के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जबकि उत्तर विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में अपने इलाके से बीजेपी को खासी बढ़त दिलाने वाले और पार्षद के चुनाव में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने वाले वसीम उद्दीन गुड्डू टायर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के जरिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. वसीम उद्दीन गुड्डू टायर प्रदेश के आला मंत्री उमाशंकर गुप्ता के खास चहेते माने जाते हैं. उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी से अन्य कुछ नेता भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, लेकिन इस इलाके में मुस्लिम बहुल जातिगत समीकरण होने के कारण इस बार बीजेपी के रणनीतिकार कांग्रेस के दिग्गज विधायक को कड़ी टक्कर देने के लिए जातिगत समीकरणों पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief