एमपी में अमित शाह फिर संभालेंगे मोर्चा

-14 एवं 15 अक्टूबर को प्रदेश दौरे पर

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 14 एवं 15 अक्टूबर को प्रदेश के प्रवास पर आयेंगे। वे होशंगाबाद, सतना, रीवा, डिण्डौरी और जबलपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह 14 अक्टूबर को दोपहर 1.15 बजे दिल्लीस से विमानसेवा द्वारा भोपाल पहुंचेंगे। वे 3.45 बजे हेलिकाॅप्टर द्वारा भोपाल होशंगाबाद के लिए रवाना होंगे। आप 4.10 बजे गुप्ता ग्राउण्ड, होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 5.30 बजे हेलिकाॅप्टर द्वारा होशंगाबाद से राजाभोज ऐयरपोर्ट पहुंचेंगे। आप कार द्वारा 6.30 बजे भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर, भोपाल पहुंचेंगे। शाह 15 अक्टूबर को प्रातः 9.15 बजे प्रदेश कार्यालय से राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचकर विमान द्वारा 10.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। वे खजुराहो से हेलिकाॅप्टर द्वारा 11.30 बजे बीटीआई ग्राउंड, सतना पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 12.20 बजे सतना से हेलिकाॅप्टर द्वारा 1.05 बजे एसएएफ ग्राउंड रीवा पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। रीवा से हेलिकाॅप्टर द्वारा 3.30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिंडौरी पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाह 5.45 बजे डिंडौरी से हेलिकाॅप्टर द्वारा जबलपुर ऐयरपोर्ट पहुचेंगे। वे 6.10 बजे माल गोदाम चैक जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप 6.45 बजे वेटनरी काॅलेज ग्राउंड, सिविल लाईन, जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् जबलपुर से 8.30 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट, नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief