0 दतिया, डबरा, श्योपुर, सबलगढ़, जौरा में
जनसभाओं को संबोधित करेंगे
0 डबरा, सबलगढ़, जौरा और ग्वालियर में रोड-शो भी करेंगे
भोपाल, 12 अक्टूबर 2018.अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 15 और 16 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के दौरे पर रहेंगे। वे पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे और चार स्थानों पर रोड-शो भी करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इन सभी कार्यक्रमों में पूरे समय राहुल के साथ रहेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 15 अक्टूबर को सुबह विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे। वे वहां से सुबह पौने ग्यारह बजे हैलीकाप्टर से रवाना होकर 11 बजे दतिया पहुंचेंगे और वहां माँ पीताम्बरापीठ के दर्शन करेंगे। श्री गांधी दोपहर 12 बजे से एक बजे तक दतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हैलीकाप्टर से पौने दो बजे डबरा पहुंचेंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री गांधी सड़क मार्ग से पौने तीन बजे डबरा से ग्वालियर के लिये निकलेंगे। रास्ते में रोड शो करते हुए पौने पांच बजे ग्वालियर पहुंचकर वहां भी रात्रि आठ बजे तक बस से रोड-शो करेंगे। वे रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे। राहुल गांधी दूसरे दिन 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ग्वालियर फोर्ट स्थित गुरूद्वारा श्री दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे हैलीकाप्टर से श्योपुर पहुंचकर वहां आमसभा को संबोधित करेंगे और सवा बजे हैलीकाप्टर से सबलगढ़ पहुंचकर वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल दोपहर बाद तीन बजे सबलगढ़ से सड़क मार्ग से रोड शो करते हुए जौरा जायेंगे और वहां शाम पांच बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। गांधी जौरा में ही शाम साढ़े पांच से छह बजे तक गांधी आश्रम में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। श्री राहुल जी जौरा से शाम छह बजे सड़क मार्ग से ग्वालियर के लिये रवाना होंगे और रोड शो करते हुए सवा आठ बजे ग्वालियर विमानतल पर पहुचेंगे। श्री गांधी वहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे। updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.