भोपाल Update. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ में टिकट को लेकर भाजपा में जमकर घमासान मचा हुआ है. राजगढ़ ब्यावरा के वरिष्ठ नेता और दांगी समाज के जुझारू युवा नेता लखन दांगी का नाम सबसे प्रबल दावेदारों में उभरकर सामने आया है. भाजपा के अंदरखाने की मानें तो युवाओं को टिकट देने के फार्मूले के तहत पार्टी के रणनीतिकार राजगढ़ क्षेत्र में भी युवाओं को आगे लाने पर गंभीरता से मंथन कर रहे हैं. दिग्गी के गढ़ राजगढ़ में भाजपा से कई दावेदार टिकिट मांग रहे हैं जिसमें वर्तमान विधायक नारायण सिंह दोबारा टिकट मांग रहे हैं. इधर, कामकाज के आधार पर विधायकों का टिकट तय किए जाने के फार्मूले के बाद नए चेहरे भी दावेदारों में शुमार हैं. इसके बाद अचानक भाजपा में उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हुआ है. यहां पुराने चेहरों में बद्रीलाल यादव, दिलावर यादव, मानसिंह राजपूत के अलावा जो युवा अपनी ताकत दिखा रहे हैं, उनमें पूर्व विधायक जगन्नाथ सिंह दांगी के बेटे लखन सिंह दांगी पूर्व जनपद सदस्य की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. दांगी बहुल सीट होने के कारण, पारिवारिक पृष्ठभूमि और युवा फैक्टर लखन दांगी की दावेदारी को मजबूत उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत कर रहा है. गौरतलब है कि पूर्व में भी दांगी समाज बीजेपी मुख्यालय पर टिकट को लेकर अपनी ताकत दिखा चुका है. हजारीलाल दांगी राष्ट्रीय अध्यक्ष दांगी समाज, विधायक खिलचीपुर के नेतृत्व में 400 से 500 लोग भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. इनमें प्रमुख रूप से लखन दांगी के अलावा दांगी समाज के माधव सिंह, शालिनी दांगी प्रदेश अध्यक्ष महिला समाज मौजूद थे.

You must be logged in to post a comment.