बीजेपी विधायक का कटा टिकट, तो पार्टी से भी पत्ता साफ

0 सांसद को टिकट मिलने की अटकल ने उड़ाई नींद

प्रदीप जायसवाल

भोपाल. बीजेपी के सामने इस चुनावी साल में संकट दर संकट बढ़ रहा है. दरअसल, बीजेपी कैंप में खलबली इस बात को लेकर मची हुई है कि वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद और महापौर समेत तमाम वर्तमान, पूर्व जनप्रतिनिधियों को इस बात की चिंता सताए जा रही है कि उनका टिकट कटेगा, उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं मिलेगा. राज्य में 15 साल से सत्ता का वनवास काट रही कांग्रेस अब ऐसे नेताओं के लिए बीजेपी के विकल्प के तौर पर भी कहीं ना कहीं नजर आ रही है. यूं भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और एक दल से दूसरे दल में पाला बदलना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मुकाबले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मध्यप्रदेश में चुनावी मोर्चा संभाल लिया है, दोनों ही दलों में शुरुआतीतौर पर चुनाव की टक्कर साफ नजर आ रही है. राहुल गांधी का ग्वालियर-चंबल संभाग का दौरा जहां कांग्रेसियों में एक नई ऊर्जा का संचार कर गया है, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सक्रियता कार्यकर्ताओं को और ऊर्जावान बना रही है. फिर भी कांग्रेस और बीजेपी दोनों के अंदरखाने से जो खबरें छन-छन कर सामने आ रही हैं, वे कम चौंकाने वाली नहीं मानी जा सकती हैं. फिलहाल एक ऐसी ही खबर यह है कि नरसिंहपुर जिले के एक बीजेपी विधायक जोकि कभी सरकार को आईना दिखाते रहे हैं या उसके काबीना मंत्री गौरीशंकर बिसेन से सीधी टक्कर लेते हुए नजर आए हैं, इस बार अपना टिकट कट जाने की आशंका में वे कांग्रेस के संपर्क में बताए जा रहे हैं. कांग्रेस के अंदरखाने की मानें तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से लेकर तमाम नेताओं के संपर्क में हैं और बीजेपी में टिकट का ऐलान होने के बाद सूची में खुद का नाम ना आने की स्थिति में वे फौरन बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. आपको यह बात खुद ही इंगित कर देगी कि जो भाजपा विधायक कांग्रेस में जा सकते हैं, उनकी टिकट काटकर सांसद राव उदयप्रताप सिंह को दी जा सकती है. यही बात इस बीजेपी विधायक को कहीं ना कहीं अंदर ही अंदर खल रही है और वह इस प्रत्याशित घटनाक्रम की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस में जाने की पूरी भूमिका बना चुके हैं. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief