कांग्रेस पार्षद ने लिखा पचौरी जैसे नेताओं ने डुबोई कांग्रेस की लुटिया!

0 व्हाट्सएप ग्रुप पर लिखा जो खुद नहीं जीते चुनाव वो क्या दिलाएंगे टिकिट

गजेन्द्र सिंह पटेल,बनखेड़ी।

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे कांग्रेस नेताओं के अटपटे बयान जनता में चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। मंगलवार शाम एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पिपरिया विधानसभा से संभावित प्रत्याशी रमेश बामने और पांच माह पूर्व भाजपा से कांग्रेस में आये कांग्रेस के ही संभावित प्रत्याशी वीरेन्द्र बेलवंशी समर्थकों में जमकर तू तू मैं मैं हुई। होशंगाबाद विधानसभा नामक व्हाट्सएप ग्रुप में पिपरिया विधानसभा के प्रत्याशी पर बहस के दौरान रमेश बामने समर्थक दीपेश लोंगरे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से संबंधित एक अखबार की कटिंग पोस्ट की जिसमें बामने को विधानसभा प्रत्याशी बनाने की खबर थी। इस पोस्ट के बाद वीरेन्द्र बेलवंशी समर्थक बनखेड़ी नगर परिषद से कांग्रेसी पार्षद दुर्गेश बेलवंशी ने सुरेश पचौरी के संबंध में ही अपशब्द लिख दिए, हालांकि दस मिनट में ही गलती का एहसास होने के बाद बेलवंशी ने अपने कॉमेंट डिलीट कर दिए। पार्षद बेलवंशी ने लोंगरे की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए सुरेश पचौरी का नाम लिखे बिना चार कमेंट किये। सबसे पहले बेलवंशी ने लिखा ‘ खुद चुनाव नहीं जीते दूसरों को क्या टिकिट देंगे। दूसरे कमेंट में लिखा ऐसे नेताओं ने ही कांग्रेस की लुटिया डुबाई है। तीसरे कमेंट में बेलवंशी ने लिखा ऐसे नेताओं को सन्यास ले लेना चाहिए जो पंच का चुनाव भी नहीं जीत सकते। पार्षद दुर्गेश बेलवंशी के कमेंट्स पर ग्रुप में मौजूद कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सहमति जताई वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्ति भी जताई। आपत्तिजनक कमेंट्स के बावजूद दूसरे ही दिन कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष नीलेश व्यास ने पार्षद दुर्गेश बेलवंशी को कांग्रेस आईटी सेल का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।
इनका कहना है-
“पचौरी जी स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता न देकर बाहरी प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं इसलिए मैंने कमेंट किये थे, बाद में स्थानीय नेताओ के कहने पर कमेंट डिलीट कर दिए।”
– दुर्गेश बेलवंशी, कांग्रेस पार्षद
———————————
” कांग्रेसी पार्षद द्वारा हमारे नेता माननीय पचौरी जी के खिलाफ ऐसे आपत्तिजनक कमेंट्स की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ, जिन्हें कांग्रेस ने टिकिट देकर पार्षद बनाया उन्हें ऐसे कमेंट शोभा नहीं देते।”
– रमेश बामने, कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief