सतना. उक्त फोटो को देखकर तो आप पहचान ही गए होंगे कि साहब है कौन. फिर भी हम एक बार इनका परिचय आपसे करवा ही देते है. ये महोदय मध्यप्रदेश भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त विजयराघवगढ़ से विधायक संजय पाठक हैं. जो विगत दिनों माँ शारदा के दर्शन करने मैहर पहुँचे, लेकिन इन्हें मैहर का कोई भाजपाई या पदाधिकारी दर्शन कराने हेतु रास नहीं आया. ये साहब जिनके साथ फोटो और वीडियो में दर्शन करते नजर आ रहे है. वह नीले कुर्ते में मौजूद मैहर के कांग्रेसी नेता श्रीकान्त चतुर्बेदी के बेटे आदर्श चतुर्बेदी हैं जो प्रसाद की पोटली हाथ में लिए भाजपा के राज्यमंत्री संजय पाठक को माँ शारदा के दर्शन कराने ले जा रहे है और जिनके बेटे इनके साथ है वे मैहर से आगामी चुनाव में कांग्रेस से प्रबल दावेदार माने जा रहे है. आखिर ये कैसा गठबन्धन है किसी के हलक के नीचे नहीं उतर रहा। सूत्रों की मानें तो माननीय जी कांग्रेस नेता श्रीकांत चतुर्बेदी की ही गाडी में उनके बेटे के साथ गुपचुप तरीके से दर्शन के लिए पहुचे थे, लेकिन उन्हें क्या पता की एक तीसरी आँख भी है जो कैद कर रही है. यह गठबन्धन कहीं न कहीं इस ओर इशारा जरूर कर रहा है कि या तो नेता जी का कांग्रेस मोह पुनः जाग रहा है या जिनके बेटे के साथ ये मौजूद है उनके अंदर भाजपा का मोह जगा रहे है। मामला कुछ भी हो लेकिन क्षेत्र में चर्चा का विषय जरूर बना है. अब जाने भाजपा और कांग्रेस कि लाभ हानि किसे होने वाली है।

You must be logged in to post a comment.