नई दिल्ली. लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी कटौती हुई है। इससे पहले भी दो दिन पेट्रोल-डीजल का दाम घटे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेट्रोल के दाम में 0.39 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पेट्रोल की कीमत घटकर 81.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है वहीं डीजल की कीमत में 0.12 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत 75.36 रुपए प्रति लीटर हो गई है। राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। मुंबई के पेट्रोल के दाम में 0.38 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पैट्रोल के दाम 87.46 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं वहीं डीजल की कीमत में 0.13 पैसे की कटौती के साथ अब डीजल की कीतम 79.00 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
You must be logged in to post a comment.