‘‘समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान’’ की शिकायत

भोपाल, 21 अक्टूबर 2018. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज दिनांक 21 अक्टूबर, 2018 से प्रारंभ किये जा रहे ‘‘समृद्ध मध्यप्रदेश अभियान’’ के अंतर्गत विभिन्न रथ समूचे प्रदेश में भाजपा के प्रचार हेतु भेजे गये हैं.

इन रथों पर भाजपा ने विभिन्न नारों का उल्लेख किया है साथ ही इन रथों पर सुझाव पेटियां भी रखी गई हैं, जिसमें मतदाताओं से सुझाव मांगें गये हैं। इन रथों पर ‘‘मेरा सुझाव मेरा चुनाव’’ ‘‘आईडिया में है दम, पूरा करेंगे हम’’ नारे के साथ भविष्य का संदेश, समृद्ध मध्यप्रदेश, भाजपा का लक्ष्य 5 सालों में प्रदेश को समृद्ध बनाना लिखा है। हर स्तर, हर वर्ग के लिए समृद्धि के द्वार खोलना है। समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए इन विषयों पर हमें अपने आइडिया भेजिये जैसे नारों को प्रकाशित-प्रचारित किया गया है, जो कि प्रभावी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
नरेन्द्र सलूजा ने कहा चूंकि इस अभियान के द्वारा भाजपा सुझाव व आईडिया मांग कर उसे पूरा करने के वादे के साथ मतदाताओं को प्रलोभित, प्रभावित व गुमराह करने का काम कर रही है। उनके सुझाव व आईडिया को अगले 5 वर्ष में पूरा करने का दावा कर रही है जो कि प्रलोभन की श्रेणी में आता है, जो आचार संहिता में पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि आचार संहिता में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि आप ऐसा कोई कृत्य नहीं कर सकते हैं, जिससे मतदाता प्रभावित, प्रलोभित व गुमराह हो और न ही इस दौरान आप उनसे कोई वादा कर सकते हैं। इस अभियान के द्वारा भाजपा मतदाताओं को समृद्ध मध्यप्रदेश झूठे सपने दिखाकर उनके सुझाव व आईडिया को पूरा करने का वायदा कर रही है, जो कि नियम विरूद्व है।
सलूजा ने कहा कि आज कांगे्रस का एक प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश पुसरे से उनके कार्यालय में मिला और मय प्रमाण के इस संबंध में शिकायत उन्हें सौंप इस अभियान पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई व इस अभियान के तहत चलाये गये सभी विभिन्न 50 रथों को जप्त करने की व भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग चुनाव आयोग से की गई।
प्रतिनिधि मंडल में नरेन्द्र सलूजा, जे.पी. धनोपिया, पंकज चतुर्वेदी, भूपेन्द्र गुप्ता, फिरोज सिद्वीकी, विव्यान खौंगल, डाॅ. नीता सिंह सिसोदिया, स्वदेश शर्मा, प्रतीक अग्रवाल, आनंद तारण उपस्थित थे.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief