भोपाल की सातों सीटों पर बीजेपी के पैनल तय

भोपाल Update. बीजेपी ने अब तक ज्यादातर नामों पर चर्चा कर अंतिम रूप दे दिया है. बीजेपी मुख्यालय में सोमवार को हुई अहम बैठक में भोपाल की सातों विधानसभा सीटों पर भी चर्चा हुई. जो नाम अंदरखाने से सामने आए हैं, उनमें पैनल में बीजेपी के वर्तमान विधायकों को प्राथमिकता दी गई है. बीजेपी, आरएसएस, रायशुमारी और सर्वे के आधार पर पैनल में जो प्रमुख नाम शामिल किए गए हैं. उनमें भोपाल दक्षिण-पश्चिम- उमाशंकर गुप्ता, विजेश लुणावत.
भोपाल मध्य- सुरेंद्रनाथ सिंह, आलोक संजर, राकेश शर्मा.
गोविंदपुरा- बाबूलाल गौर श्रीमती कृष्णा गौर, डॉ. दीपक विजयवर्गीय
नरेला- विश्वास सारंग, रमेश शर्मा गुट्टू भैया, चेतन सिंह
उत्तर- आलोक शर्मा, भक्ति शर्मा, वसीमउद्दीन गुड्डू टायर और दुर्गेश केसवानी
हुजूर- रामेश्वर शर्मा, मस्तान सिंह मारण, वीडी शर्मा.
बैरसिया- विष्णु खत्री, ब्रह्मानंद रत्नाकर. बीजेपी के अंदरखाने की मानें तो पार्टी ने उन नामों को दरकिनार कर दिया है, जो दागी हैं अथवा पूर्व में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अनुशासनहीनता के दायरे में आ चुके हैं.

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief