भोपाल Update. बीजेपी सांसद उदयप्रताप सिंह का बड़ा बयान, मैं तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव बिल्कुल भी नहीं लड़ूंगा.
Update: भोपाल Update.सिवनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी में आए निर्दलीय विधायक मुनमुन राय का विरोध. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भोपाल पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र में मुनमुन राय को टिकट देने पर विरोध बढ़ने की दी जानकारी. सिवनी विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नेत्री नीता पटेरिया और पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन भी है टिकट के प्रबल दावेदार. केवलारी से भी बिसेन और डॉक्टर सुनील राय की सामने आई है दावेदारी.
Update: भोपाल Update. बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और विधायक श्रीमती निर्मला भूरिया पहुंची बीजेपी मुख्यालय. टिकट के दावेदारों में निर्मला भूरिया का अलावा पूर्व प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारी जीएस डामोर भी पेटलावद से माने जा रहे हैं प्रबल दावेदार. आरएसएस कैंप के माने जाते हैं पूर्व अधिकारी डामोर. पीएचई विभाग के रह चुके हैं ईएनसी.
Update: भोपाल Update. सागर विधायक शैलेंद्र जैन का बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर साधु संतों के साथ ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध. बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा और विजेंद्र सिंह सिसोदिया से शैलेंद्र जैन को खुरई क्षेत्र से टिकट देने की दी सलाह और सागर से जातिगत समीकरण बता कर किसी ब्राह्मण नेता को टिकट देने की उठाई मांग. प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से भी एक प्रतिनिधिमंडल कर सकता है मुलाकात.
Update: भोपाल Update. प्रवक्ताओं की बैठक में प्रभात झा और संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमले तेज करने के लिए दिए कई अहम टिप्स. बीजेपी के 7 संभागीय मीडिया सेंटर को भी और सक्रिय करने की दी सलाह. बैठक में दिल्ली से आए चार संभागीय मीडिया प्रभारियों ने भी लिया भाग.
भोपाल Update. राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिव चौबे ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से किया खारिज. चौबे ने कहा कि जो भी यात्राएं की गई है, वह नियमानुसार ही हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने उन पर निराधार और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.